Drishyamindia

कटिहार में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत:मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर मरघी टोला, वार्ड नंबर-14 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद साबिर (30 ) के रूप में हुई है। ये कटिहार के शरीफ गंज हवाई अड्डा का रहने वाला बताया जाता है। मोहम्मद साबिर तीन दिन पहले अपने ससुराल आया हुआ था और आज उसके घरवालों की उसकी मौत की खबर मिली। मृतक के भाई मोहम्मद आजाद ने बताया कि उसके भाई मो. शाबिर की पत्नी सोनी खातून अपने पति का मोबाइल और कुछ रुपए लेकर अपने मायके चली गई थी। उसका भाई मोहम्मद साबिर घर मे बोल कर सुसराल आया था कि मोबाइल लेने जा रहे है, लेकिन आज सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है। खेत में मिला जूता-लूंगी भाई ने कहा कि यहां पहुंचे तो ससुराल वाले नहीं थे और उसका जूता और लूंगी खेत के पास फेंका हुआ था। इससे ये पता चलता है कि उसकी हत्या की गई है। घटना की सूचना पाकर कोढ़ा सदर डीएसपी धर्मेंद्र कुमार और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। घटना की सूचना कटिहार पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा को दी गई। वैभव शर्मा अन्य सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है और मामले की जांच कराई जाएगी। एफएसएल टीम घटनास्थल की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है, घटना स्थल के कुछ साक्ष्य प्राप्त हुए है। हत्या है या कुछ जांच के बाद खुलासा होगा। दोषी पाए जाने पर संदिग्धों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े