Drishyamindia

झांसी में युवक की मौत…दो गर्लफ्रेंड पर हत्या का आरोप:2 दिन से लापता था, खून से लथपथ शव रेलवे ट्रैक पर मिला, पिता बोले- धमकियां मिल रही थी

Advertisement

झांसी में दो दिन से लापता युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली है। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। आरोप है कि दोनों गर्लफ्रेंड ने हत्या कराई है। एक की शादी तय हो चुकी थी, इसलिए उसके घरवाले ने युवक को बुलाकर हत्या कर दी। फिर शव को रेलवे ट्रैक पर डाला गया। इसमें दूसरी गर्लफ्रेंड का बॉयफ्रेंड भी शामिल है। जो लगातार धमकियां दे रहा था। फिलहाल, सीपरी पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक से ब्रेकअप के बाद दूसरी युवती से दोस्ती हुई मृतक की पहचान अजय वर्मा (28) पुत्र किशनचंद निवासी बंगलाघाट, कोतवाली के रूप में हुई है। उसके जीजा सन्नी ने बताया कि अजय बड़ागांव गेट बाहर स्थित पटाखा दुकान पर काम करता था। 6 साल पहले उसकी मोहल्ले की एक युवती से दोस्ती हो गई, जो प्यार में बदल गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। मगर, 3 साल बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया था। इस बीच अजय का कानपुर की एक युवती से अफेयर हो गया। मगर कुछ समय पहले दूसरी गर्लफ्रेंड भी दतिया के युवक से बात करने लगी। उसके बॉयफ्रेंड से अजय का झगड़ा हो गया। तब से वह अजय को धमियां दे रहा था। पहली गर्लफ्रेंड से फिर दोस्ती हुई करीब दो माह पहले अजय की पहली वाली गर्लफ्रेंड से दोबारा से दोस्ती हो गई और वे आपस में बातचीत करने लगे। इसका लड़की के घरवालों को पता चल गया था। उन्होंने उसकी शादी तय कर दी और अजय को धमकी देने लगे। करीब 15 दिन से अजय परेशान था। 21 दिसंबर को वह घर के बाहर बैठा था। अचानक किसी को फोन आया। बातचीत के दौरान फोन पर अजय का झगड़ा भी हुआ। इसके बाद वह चला गया और घर लौटकर नहीं आया। तब परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। 5 किलोमीटर दूर शव मिला
जीजा ने आगे बताया कि रविवार को लाश की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, कपडा अजय के लग रहे थे। तलाश करते हुए ग्वालियर रोड चौकी पहुंचे। पुलिस ने आज शव दिखाया तो अजय का था। पता चला कि 21 दिसंबर की देर रात अजय घायल अवस्था में गणेश चौराहा के पास रेलवे पटरी पर मिला था। सांस चल रही थी तो पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया। घर से गणेश चौराहा की दूरी करीब 5 किलोमीटर है। इतनी दूर अजय पैदल नहीं आ सकता। आरोप है कि दोनों गर्लफ्रेंड, एक गर्लफ्रेंड के परिजन व एक गर्लफ्रेंड के बॉयफ्रेंड ने अजय की हत्या की। फिर शव को पटरी पर डाला है। उसके सिर पर सिर्फ एक-दो चोट हैं। घर में मातम का माहौल
अजय की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। 4 भाइयों में अजय तीसरे नंबर का था। उसकी 3 बहनें हैं। पिता ट्रेलर का काम करते थे, मगर अब घर पर रहते हैं। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां ऊषा देवी का रो रोकर बुरा हाल है।सीपरी बाजार थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी का कहना है कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। इसमें मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ————————– ये खबर भी पढ़िए महाकुंभ पर DGP बोले- 7 लेयर में होगी सुरक्षा:सुरक्षा के लिए 200 करोड़ के उपकरण खरीदे, 45 दिनों में 40 से 50 करोड़ श्रद्धालु आएंगे DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- हम महाकुंभ आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कहीं किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए 7 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है। महाकुंभ हमारे लिए अवसर है। करीब 200 करोड़ रुपए के सुरक्षा उपकरण खरीदे हैं। 45 दिनों में करीब 40 से 50 करोड़ लोग प्रयागराज आएंगे। छह तिथियां महत्वपूर्ण हैं, जिनमें 3 शाही स्नान के दिन हैं। पहली तिथि पौष पूर्णिमा 13 जनवरी की है। दूसरी मकर संक्रांति 14 जनवरी को शाही स्नान, तीसरा मौनी अमावस्या का शाही स्नान 29 जनवरी को होगा। अंतिम शाही स्नान बसंत पंचमी के दिन 3 फरवरी को होगा। उसके बाद माघी पूर्णिमा 12 फरवरी और महाशिवरात्रि 26 फरवरी के साथ महाकुंभ का समापन होगा। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े