Drishyamindia

बस ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत:हादसे में दूसरा बाइक सवार घायल, मरने वाले की अप्रैल में होने वाली थी शादी

Advertisement

गया-रजौली सड़क मार्ग के रैशीर मोड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक का फिलहाल इलाज चल रहा है। बाराटांड़ के रहने वाले अनोज कुमार (20) और बिट्टू कुमार (23) दोनों लोधवे से बाइक से गोपी मोड़ की ओर आ रहे थे। अनोज की अप्रैल में शादी होने वाली थी। फतेहपुर की ओर से रंजित राज ट्रैवल्स बस रजौली की ओर जा रही थी। रैशीर मोड़ के पास बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में अनोज के सिर और बिट्टू के पैर में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद बस ड्राइवर वाहन को लेकर फरार हो गया, जिसे सिरदला पुलिस ने अपने क्षेत्र से पकड़ लिया। स्थानीय लोग ले गए अस्पताल, एक न रास्ते में तोड़ा दम घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फतेहपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। अनोज की रास्ते में अत्यधिक खून के बहाव के कारण मौत हो गई। थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना है। घटना में शामिल बस को सिरदला थाना की पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस वाहन चालक की पहचान करने में जुटी हुई है।बाराटांड़ निवासी दिलीप यादव का सबसे छोटा बेटे अनोज कुमार था। गांव में ही रहकर वाहन चलाकर जीवन गुजर बसर कर रहा था। दिसंबर में ही उसकी शादी की बात फाइनल हुई थी। अप्रैल में उसकी शादी होने थी। छोटे बेटे की शादी को लेकर पूरा परिवार खुश था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े