Drishyamindia

विधायक के बंद घर पहुंचा 03 लाख का बिजली बिल:वाराणसी में को – आर्डिनेशन कमेटी की बैठक में विधायकों ने सरकारी विभागों की खोली पोल

Advertisement

अपना दल से विधायक नील रतन पटेल नीलू का सीकरौल इलाके में एक मकान है जो बीते एक साल से बंद है लेकिन बिजली विभाग ने तीन लाख का बिल थमा दिया। वाराणसी में जन प्रतिनिधियों व आला अधिकारियों की समन्वय समिति की बैठक में विधायक के प्रतिनिधि ने यह जानकारी दी। बिजली विभाग के अधिकारी ने इस मामले में जांच कर बिजली बिल दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। बैठक में मौजूद विधायक व जनप्रतिनिधियों ने PWD, विद्युत समेत अन्य विभागों की कार्यप्रणाली पर जमकर नाराजगी जताई। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने जन प्रतिनिधियों की शिकायतों पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण को कहा। जानिए किस विधायक ने किस विभाग पर जताई नाराजगी सौरभ ने PWD पर खड़े किए सवाल कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में सीवर एवं पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क का निर्माण को 19 करोड़ का प्रस्ताव अस्वीकृत होने पर सवाल खड़ा किया। विधायक ने बताया कि फुलवरिया 4 लेन लहरतारा की तरफ जहां उतर रहा है, कई स्थानों पर सड़क एवं मेनहोल के ढक्कन क्षतिग्रस्त होने की सूचना के तीन महीने बाद भी अब तक मरम्मत कार्य नहीं हुआ। PWD के इंजीनियर को जनहित से जुड़े मामले में हीलाहवाली से बाज आने के हिदायत दी। सौरभ श्रीवास्तव ने नवनिर्मित सामनेघाट पर अनाधिकृत तरीके आरती शुरू करने के साथ ही कतिपय लोगों के कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट के मामले में दोषियों पर एफआईआर नहीं होने पर नाराजगी जताई। इसपर डीएम एस राजलिंगम ने कहा कि बिना नगर निगम के अनुमति के घाटों पर कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए। विधायक ने तुलसीपुर सामुदायिक केंद्र की जमीन पर झोलाछाप डॉक्टर के अतिक्रमण की जानकारी दी। बिजली विभाग की बताई करतूत सेवापुरी के विधायक नील रतन पटेल नीलू के प्रतिनिधि ने बिजली विभाग की पोल खोलते हुए सर्वे के नाम पर चल रहे खेल को बंद करने को कहा। प्रतिनिधि सुनील पटेल ने बताया कि विधायक का एक आवास जो सिकरौल इलाके में है, एक साल से बंद है। बावजूद इसके बिजली विभाग ने तीन लाख का बिल भेजा है। 4-5 माह पूर्व जमीन पर लटकते तारों को हटाने के लिए कहे जाने के बावजूद अब तक कार्य नहीं हुआ। टी राम हुए नाराज तो रूक गई सैलरी सिंचाई विभाग द्वारा शारदा सहायक एवं अन्य नहरों के संचालन, सफाई को लेकर बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनके सवालों का जवाब देने के लिए जिम्मेदार बंधी प्रखण्ड के अधिशासी अभियंता बैठक से गायब थे। कमिश्नर ने तत्काल अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने का आदेश दिया। अजगरा के विधायक टी राम ने जलनिगम द्वारा नलकूप स्थापना के दौरान सड़क मरम्मत नहीं किए जाने की जानकारी कमिश्नर को दी। जनप्रतिनिधियों की शिकायत को गंभीरता से लें पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने सड़क निर्माण के दौरान सीवर एवं पेयजल पाइपलाइन को ढकने के लिए जिम्मेदार ठेकेदार, विभाग पर कार्रवाई को कहा। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई सूचनाओं को अधिकारी गंभीरता से लें। एमएलसी धर्मेंद्र राय ने विद्युत विभाग की अनियमितता पर असंतोष जताया। रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने गोसाईपुर में अब तक विद्युतीकरण नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई।
बैठक में शामिल थे मेयर, कमिश्नर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की समन्वय समिति बैठक में मेयर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, वीसी वीडीए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षय वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े