सिटी रिपोर्टर|मुजफ्फरपुर शूटर गोविंद के साथ गिरफ्तार शिवहर के तरियानी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कोठिया निवासी कार चालक नीतेश कुमार की बेल अर्जी अदालत से खारिज हो गई है। एडीजे-2 नीतेश पर लगे गंभीर आरोपों के मद्देनजर बेल देने से इंकार कर दिया है। अब बेल के लिए उसे हाईकोर्ट का रूख करना पड़ेगा। 30 अक्टूबर को नीतीश के अधिवक्ता ने बेल के लिए मजिस्ट्रेट कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। 11 नवंबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट से बेल अर्जी खारिज होने के बाद प्रधान जिला व सत्र न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी। िजस पर सुनवाई के बाद अर्जी को एडीजे- 2 की अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया। मामले में शनिवार को मुशहरी थाना पुलिस ने नीतेश कुमार व गोविंद कुमार के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी। बता दें कि 25 अक्टूबर को मुशहरी पुलिस ने द्वारिका नगर में मनियारी के सिलौत निवासी शूटर गोविंद व उसके साथ ड्राइवर नीतेश कुमार को गिरफ्तार किया था। गोविंद के पास से पुलिस ने चेक रिपब्लिक में बनी सीजेड पिस्टल जब्त की थी।