फतेहपुर जिले में महिला सुरक्षा के दावों के बीच राधा नगर थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ बीच सड़क पर छेड़खानी हुई। जब छात्रा ने इसका विरोध किया, तो आरोपी युवक ने उसे थप्पड़ मार दिया। छात्रा की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस लाइन के पास हुई घटना
घटना पुलिस लाइन के पास की है, जो महिला थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस घटना का वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा रो रही है और पुलिसकर्मी उससे घटना की जानकारी ले रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोग आरोपी को पकड़कर पीटते नजर आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने ले गई। इस बीच लोगों का आक्रोश पुलिस के सामने भी जारी रहा। थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा के साथ छेड़खानी की सूचना पर चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे। छात्रा और उसके परिजनों से तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा है। तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। महिला थाना के पास भी नहीं सुरक्षित छात्राएं
यह घटना महिला थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, जो पुलिस की महिला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। यह स्थिति तब है जब एसपी के निर्देश पर स्कूल, कॉलेज और भीड़भाड़ वाले इलाकों में एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रहने के आदेश दिए गए हैं।