Drishyamindia

रिटायर्ड बैंककर्मी का पैसा उड़ाने वाला साइबर ठग गिरफ्तार:किराए पर देता है बैंक खाता, दो दर्जन से ज्यादा मिले बैंक में अकाउंट

Advertisement

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक से रिटायर्ड मैनेजर दिलीप कुमार दास के बैंक खाता से पिछले साल अक्टूबर में 24 लाख रुपए साइबर अपराधियों ने उड़ा लिए थे। इस मामले में पलामू के साइबर थाना की टीम ने साइबर अपराधी रंजीत मैती को उसके घर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिला से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी रंजीत ने अलग-अलग बैंकों में दो दर्जन बैंक खाता खुलवा रखा है। अपने बैंक खाता को यह साइबर अपराधियों को किराए पर देता है। रिटायर्ड बैंक मैनेजर के उड़ाए गए रुपए रंजीत के खाता में ही ट्रांसफर हुआ था। एक माह पहले बनारस से गिरफ्तार हुआ था अनिमेश दलाई प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव के नेतृत्व में टीम बंगाल गई थी। रंजीत ने पूछताछ में बताया कि बंगाल के शिवम सुंदर साहू, अबू बकर, अनिमेश दलाई और जामताड़ा के अरशद अंसारी के साथ मिलकर साइबर ठगी का धंधा करता है। इस कांड में अनिमेश दलाई को एक माह पहले बनारस से गिरफ्तार किया गया था। फ्लिपकार्ट कार्ट का कस्टमर केयर नंबर समझ कर फोन किया था रिटायर्ड शाखा प्रबंधक दास ने पिछले साल 9 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट से इयर बड ऑर्डर किया था। 13 अक्टूबर तक इयर बड नहीं आया तो उन्होंने फ्लिपकार्ट कार्ट का कस्टमर केयर नंबर समझ कर फोन किया तो फोन साइबर अपराधी को लग गया। फ्रॉड ने दास को अकाउंट से पैसा पेमेंट करने के लिए कहा और उन्हें फोन में हेल्प डेस्क एप डाउनलोड करा दिया। फिर उनका फोन हैक कर लिया। 14 अक्टूबर को दास को पता चला कि खाता से 24 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े