Drishyamindia

सीवान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम:वकील बोले- भ्रामक विज्ञापनों से बचे उपभोक्ता, सही प्रोडक्ट और कंपनी का करें चयन

Advertisement

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर मंगलवार को सिवान स्थित उपभोक्ता विवाद आयोग भवन में एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आयोग के सदस्य मनमोहन कुमार, अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव राजीव रंजन राजू, चंद्रशेखर सिंह, विकास कुमार, समाजसेवी प्रो. पारस नाथ सिंह, और डॉ. मधुसूदन सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर जोर कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने किया। अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। चंद्रशेखर सिंह ने उपभोक्ताओं से भ्रामक विज्ञापनों से बचने का निवेदन किया। डॉ. अली असगर ने आर्थिक साइबर अपराध और ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की और उपभोक्ताओं से सतर्क रहने की सलाह दी। आयोग में वाद दायर करना सरल आयोग के सदस्य मनमोहन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उपभोक्ता विवाद आयोग में वाद दायर करना अत्यंत सरल प्रक्रिया है, और इसके लिए वकील की भी आवश्यकता नहीं है। उन्होंने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। युवा अधिवक्ताओं का योगदान सभा को युवा अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह, कुमारी निधि, कुमारी आकृति, और आलोक कुमार ने भी संबोधित किया। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपने अधिकारों को पहचानने और सही उत्पाद तथा कंपनी का चयन करने की अपील की। सावधान रहने की सलाह सभा में उपस्थित अधिवक्ताओं और बुद्धिजीवियों ने उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे भ्रामक विज्ञापनों के चक्कर में न पड़ें और अपने फैसले सोच-समझकर लें। उपस्थिति इस कार्यक्रम में आयोगकर्मी अर्जुन मिश्रा, मो. यूसुफ, राजीव गौतम, और नगर के अनेक बुद्धिजीवी शामिल हुए। कार्यक्रम ने उपभोक्ताओं को जागरूक करने और उनके अधिकारों की रक्षा के प्रति एक नई दिशा प्रदान की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े