भास्कर न्यूज| महुआ बाजार बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़गांव पंचायत के छर्रापट्टी संथाली गांव से पुलिस ने सोमवार की देर रात गुप्त सूचना पर 84बोतल विदेशी शराब बरामद करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। छर्रापट्टी संथाली गांव स्थित एक सामूहिक शौचालय के एक कमरे से 7 कार्टून में रखे 750 एम एल की 84 बोतल इंपीरियर ब्लू ब्रांड की वेस्ट बंगाल निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बसनही थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने उपरांत अपर थानाध्यक्ष बबलू कुमार के साथ अन्य पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर जांच के लिए भेजा गया।जांच के क्रम में कारोबारी के घर नजदीक बने सार्वजनिक सामूहिक शौचालय के कमरे में सात कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद की गई तथा मौके से छर्रापट्टी संथाली गांव निवासी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार कारोबारी को अग्रेतर कार्रवाई के लिए मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।