भास्कर न्यूज | जमुई झाझा थाना क्षेत्र के दरियो में हथियार के बल पर एक दबंग युवक महिला के घर में घुसकर उसकी इज्जत लूटने का प्रयास करता है। वहीं पीड़िता जब इसको लेकर थाने में शिकायत करने जाती है तो उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। जिसे लेकर झाझा थाना क्षेत्र के दरियो गांव की रहने वाली पीड़ित महिला फूलो देवी मंगलवार की दोपहर एसपी चंद्रप्रकाश के कार्यालय पहुंची। जहां एक आवेदन एसपी को देते हुए बताया कि उसके गांव के गौतम यादव अपराधी प्रवृत्ति का है। अक्सर उसके घर में दरवाजा का कुंडी खोलकर घुस जाता है और उसके साथ छेड़छाड़ व इज्जत लूटने का प्रयास करता है। वहीं इसको लेकर जब पीड़िता द्वारा दबंग के परिजनों को जानकारी दी गई तो सभी दबंगों द्वारा दंपति के साथ मारपीट भी किया। इतना नहीं बल्कि जब पीड़िता शिकायत करने के लिए झाझा थाना जाने के लिए गांव से निकलती है तो दबंग उसे रस्ते में रोक हथियार दिखा जान से मारने की धमकी दिया। एसपी चंद्रप्रकाश ने झाझा थानाध्य्क्ष संजय कुमार सिंह को पूरे मामले की जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिया है।