बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या रेलवे ट्रैक पर पतुलकी गांव के पास 15 वर्षीय किशोरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इस हादसे में किशोरी की मौके पर ही कटकर मौत हो गई। घटना के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस पांच मिनट तक रुकी रही। इसके पीछे आ रही सियालदह एक्सप्रेस को भी करीब 15 मिनट तक रोका गया। रेलवे ट्रैक को साफ करने के बाद ट्रेनें दोबारा चालू की गईं। वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही थी। पतुलकी गांव के पास ट्रेन के लोको पायलट ने अचानक देखा कि एक किशोरी पटरियों पर कूद गई। उन्होंने तुरंत ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। किशोरी ट्रेन के नीचे फंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद लोको पायलट ने पुलिस को सूचित किया। दरियाबाद के कोतवाल मनोज सोनकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। कुछ देर बाद किशोरी की पहचान पतुलकी गांव के निवासी लवकेश की बेटी नैंसी (15) के रूप में हुई। नैंसी को सुनाई कम देता था। परिजनों का कहना है कि ट्रेन की आवाज ना सुनने की वजह से यह हादसा हुआ। दरियाबाद कोतवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।