आजमगढ़ जिले में क्रिसमस के त्यौहार को लेकर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बाजारों में धूम रही। यही कारण है की बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस ट्री, सजावट के समान और सेंटा क्लास की ड्रेस खरीदने नजर आए। आजमगढ़ जिले के पुरानी सब्जी मंडी चौक में बड़ी संख्या में दुकानों पर देर रात तक ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई जो रंग-बिरंगे सेंटा क्लास के साथ उनके ड्रेस भी खरीदते नजर आए। जिले के कलेक्ट्रेट के पास चर्च है। जहां पर क्रिसमस दिवस के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। इसके साथ यहां पर मिला भी लगता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होते हैं। ऐसे में क्रिसमस की पूर्ण संध्या से ही लोगों की भारी भीड़ यहां उमड़ने लगती है। 10 हजार से अधिक सेंटा के ड्रेस की हुई बिक्री आजमगढ़ जिले में सेंटा क्लास की ड्रेस को लेकर कितना उत्साह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिले के चौक में सेंटा क्लास के सारे सामानों की दुकान लगाए बैठे मनीष केसरवानी ने बताया कि इस बार सबसे अधिक बिक्री सेंटा क्लॉस के ड्रेस की हुई है। मनीष केसरवानी ने बताया कि 150 से रुपए से शुरू होकर यह ड्रेस 750 रुपए तक की बिकी है। मनीष केसरवानी की ही दुकान से 5000 से अधिक सेंटा क्लास के ड्रेस की बिक्री हुई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में लगभग एक दर्जन बड़ी दुकानों से कुल मिलाकर 10 हजार से अधिक सेंटा क्लास के ड्रेस की बिक्री हुई है। क्रिसमस के त्यौहार को लेकर क्रिसमस की पूर्व संध्या से ही बाजारों में भारी भीड़ देखी गई।