Drishyamindia

धार की घटना:स्कूल ने नकल की सूचना घर पर दी तो छात्र ने फांसी लगा दी जान

Advertisement

धार के धार पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं के एक विद्यार्थी नारायण रघुवंशी (15) ने बीती शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह स्कूल में चल रही प्री बोर्ड एक्जाम में मोबाइल फोन से नकल करते हुए पकड़ा गया था। इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन ने उसके घर दे दी थी। जिसके बाद वह घर पहुंचा और आत्महत्या कर ली। पुलिस स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। धार पब्लिक स्कूल में प्री बोर्ड की परीक्षा चल रही है। सोमवार को नारायण निवासी उटावद भी गणित की परीक्षा दे रहा था। परिजन गौरव रघुवंशी ने बताया कि नारायण मोबाइल से चीटिंग करते हुए पकड़ा गया था। उसके पकड़ाने के बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजन को फोन कर उसके नकल करने की जानकारी दी थी। इसी बात को लेकर वह आहत था। तीन बहनों में इकलौता भाई था नारायण नारायण के परिजन दिनेश रघुवंशी ने बताया कि नारायण तीन बहनों में इकलौता भाई था। एक महीने पहले ही उसके पिता सुरेश रघुवंशी की बायपास सर्जरी हुई थी। वे हार्ट पेशेंट थे। जैसे ही उसकी आत्महत्या की खबर माता-पिता और परिवार काे लगी ताे काेई यकीन ही नहीं कर पा रहा था कि घर का इकलौता चिराग बुझ गया है। एक्सपर्ट : बच्चों से फ्रेंडली रहें, दबाव न बनाएं माता-पिता अपने बच्चों से फ्रेंडली रहें। परीक्षा या कॅरियर काे लेकर दबाव न बनाएं। बच्चा चुप रहता है ताे उसके दोस्तों से उसके बारे में पूछे। टीचर, पैरेंट्स और बच्चे के बीच कोऑर्डिनेशन होना चाहिए। बच्चे की क्षमता और उसकी रुचि के बारे में जानें। यदि वह डिप्रेशन में है ताे उसके साथ दोस्ताना व्यवहार कर उसे डिप्रेशन से निकालें।
-प्रो. ज्योति बमणके, मानव विकास, शासकीय गर्ल्स कॉलेज, धार परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर नहीं लगाए आरोप 10वीं के छात्र के सुसाइड मामले में पुलिस ने बताया कि अभी तक परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर काेई आरोप नहीं लगाया है। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन कुछ भी नहीं बोल रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े