रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन (03309/03310) का परिचालन 29 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन कोडरमा, गया, डीडीयू, प्रयागराज जंक्शन और दिल्ली के रास्ते चलेगी। रेलवे की तरफ से इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट की गई है। रेलवे ने घोषणा की है कि गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28 जनवरी, 2025 तक हर मंगलवार और शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29 जनवरी, 2025 तक हर बुधवार और रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ाने से उन यात्रियों को राहत मिलेगी। जो इन मार्गों पर यात्रा करने के लिए सीमित विकल्पों का सामना कर रहे थे। रेलवे के इस कदम से त्योहारों और छुट्टियों के दौरान यात्रियों को भीड़भाड़ से भी राहत मिलने की उम्मीद है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे यात्रियों की जरूरतों को समझते हुए समय-समय पर इस तरह के बदलाव करता रहता है। इस ट्रेन का विस्तार यात्रियों की मांग और उनकी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से किया गया है। जिससे वे इस सुविधा का भरपूर लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन अपने मार्ग के प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए हजारों यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रही है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से समय सारिणी और अन्य जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।