अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के फुलसरा गाँव में सोमवार देर शाम बंधन बैंक के कर्मी दीपक कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पलासी पुलिस मौके पर पहुंचे। पीड़ित को पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इलाज दिया गया और फिर बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी अररिया एसपी कार्यालय से मंगलवार की देर रात प्रेस रिलीज जारी कर दी। रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान किया हमला जिसमें बताया गया कि पीड़ित किशनगंज जिले के चिकनी गाँव निवासी दीपक कुमार हैं। जो सालगोड़ी मोड़ के पास अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित को कमर के ऊपर पीठ में गोली लगी। घटना के बाद दीपक घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अररिया एसपी अमित रंजन ने घटनास्थल का दौरा किया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। बदमाशों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या गोलीकांड के पीछे लूटपाट की घटना शामिल है। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। घायल दीपक का इलाज उच्च चिकित्सा केंद्र में हो रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।