Drishyamindia

बदमाशों ने बंधन के बैंक कर्मी को मारी गोली, गंभीर:पीड़ित के पीठ में लगी बुलेट, अररिया एसपी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

Advertisement

अररिया के पलासी थाना क्षेत्र के फुलसरा गाँव में सोमवार देर शाम बंधन बैंक के कर्मी दीपक कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पलासी पुलिस मौके पर पहुंचे। पीड़ित को पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में इलाज दिया गया और फिर बेहतर उपचार के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी अररिया एसपी कार्यालय से मंगलवार की देर रात प्रेस रिलीज जारी कर दी। रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान किया हमला जिसमें बताया गया कि पीड़ित किशनगंज जिले के चिकनी गाँव निवासी दीपक कुमार हैं। जो सालगोड़ी मोड़ के पास अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित को कमर के ऊपर पीठ में गोली लगी। घटना के बाद दीपक घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अररिया एसपी अमित रंजन ने घटनास्थल का दौरा किया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। बदमाशों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह स्पष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या गोलीकांड के पीछे लूटपाट की घटना शामिल है। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। घायल दीपक का इलाज उच्च चिकित्सा केंद्र में हो रहा है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े