संभल में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट गन्ना मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने 1978 के दंगों के पीड़ित हिंदू परिवारों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार इस मामले में शत-प्रतिशत न्याय सुनिश्चित करेगी। 1978 के दंगे की सच्चाई जनपद संभल की सदर कोतवाली संभल क्षेत्र के मौहल्ला आनंद विहार कॉलोनी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने कहा कि संभल में 1978 में जो दंगा हुआ था और उसमें मारे गए हिंदू परिवारों को योगी सरकार न्याय दिलाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि दंगा पीड़ित परिवारों को शत प्रतिशत इंसाफ दिलाया जाएगा। सबको मालूम है 1905 में 125 परिवार हिंदुओं के थे, उसके बाद क्या स्थिति बनी और दूसरे लोग कितने कम थे उनकी संख्या कहां पहुंच गई और हमारी संख्या कहां है। 1978 में जो घटना हुई थी उसमें 186 लोग जिंदा जले उसके बाद हालत खराब हुई। यह सब जानते हैं। योगीजी का कानून का राज है, यहां तो छोटे से लेकर बाद तक कानून के सामने समान है। पीड़ितों को न्याय दिलाएगी सरकार वहीं देशभर में संभल के 1978 के दंगे की सच्चाई सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में इस मुद्दे को रखा था, इसके बाद उम्मीद जगी कि अब 1978 के दंगे के पीड़ितों को सरकार न्याय दिलाएगी। पीड़ित परिवारों ने आगे आकर दंगे की सच्चाई सभी के सामने बयां कर दी। तीर्थ स्थलों पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू आपको बता दे कि संभल प्रशासन ने बीते 14 दिसंबर को थाना नखासा क्षेत्र के मौहल्ला खग्गू सराय स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलवाए। दावा किया गया कि यह मंदिर 1978 में हुए दंगे के बाद बंद हो गया था। प्रशासन ने मंदिर के कपाट को खुलवाया था, इस मंदिर के ताले खुलवाने के बाद प्रशासन ने संभल के सभी तीर्थ स्थलों पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू कर दिया है।