मथुरा की राया पुलिस ने रेलवे कर्मचारी के साथ लूट करने वाले तीन बदमाशों की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैं। एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि राया थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल को सूचना मिली कि क्षेत्र में लूट व डकैती करने वाले तीन बदमाश क्षेत्र में घूम रहे हैं। पुलिस ने तीनों गिरफ्तारी के लिए चेकिंग शुरू कर दी और ककरेटिया के समीप नहर की पटरी पर पुलिस को देख बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया और तीनों बाइक से गिर गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम नौहझील के गांव हसनपुर निवासी अभिषेक, राया के गांव गजु निवासी करण उर्फ काली, गांव तेहरा निवासी सोनू उर्फ सोहन वीर बताया हैं। पुलिस की गोली लगने से अभिषेक घायल हो गया। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर की रात को रेलवे कर्मचारी नगला हरी निवासी पुष्पेंद्र से 8 हजार रुपये और दो मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस लूटी थी। पुलिस ने रेलवे कर्मचारी से लूटे गए मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों शातिर बदमाश हैं। अंधेरे और सुनसान स्थान पर लोगों के साथ मारपीट कर लूटपाट करते हैं। अभी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। तीनों के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, डकैती, मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही इनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।