गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के नया टोला गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक युवती बुरी तरह से घायल हो गई। जिसका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कराया जा रहा है। जख्मी युवती की पहचान नया टोला गांव निवासी शंभु प्रसाद की बेटी अंजली कुमारी के रूप में हुई है। दरअसल घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल की मां अपने पट्टीदारों से पिछले कुछ दिन पहले पांच सौ रुपये, पंद्रह किलो गेहूं और पांच किलो चावल कर्ज के रूप में ली थी। इसी बीच आरोपियों ने अपने कर्ज के पैसे और अनाज मांगने लगे। घायल मां ने एक दो दिन में देने की बात कही, लेकिन आरोपियों ने उनकी बात नहीं मानी और तत्काल अपना कर्ज वापस मांगने लगे। जख्मी युवती ने बताया कि कर्ज के पैसे और अनाज नहीं देने के कारण नाराज होकर आरोपियों ने गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर वो लोग मारपीट करना शुरू कर दिए। जिसमें कई लोगों को चोट आई। इस संबंध में कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की वारदात के मामले में अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।