धनबाद की रहने वाली प्रीति अग्रवाल नामक महिला ने एसएसपी को आवेदन देकर वासेपुर के भगोड़े प्रिंस खान और मेजर के नाम पर 20 लाख रुपए रंगदारी के लिए धमकाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत एसएसपी से की है। महिला मनईटांड़ की रहने वाली है। महिला ने शिकायत में कहा है कि मोबाइल पर दो नंबरों से प्रिंस खान के नाम पर धमकी भरा मैसेज भेज कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। प्रिंस के नाम पर एक ऑडियो क्लिप भी भेजा गया है। उसमें रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। महिला का कहना है कि वह उसके पास इतना पैसा नहीं है। कहा कि इसके पूर्व धनसार थाने में कुछ लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। उन आरोपियों ने अपने को प्रिंस खान का साथी बता कर जान से मारने की धमकी दी थी। मामले की जांच धनसार पुलिस कर रही है। आवेदन में कहा है कि धमकी दिए जाने से पूरा परिवार भयभीत है। प्रीति ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।