स्टेशन मास्टर ने अपनी तत्परता से रेलवे को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। मालगाड़ी के एक डिब्बे में लगी आग को समय रहते बुझा लिया गया। बुधवार को पलामू में पूर्व मध्य रेलवे के मोहम्मदगंज स्टेशन पर कोयला लदी एक मालगाड़ी के डिब्बे में आग देखी गई। मोहम्मदगंज स्टेशन के स्टेशन मास्टर अमरीश भारतीय ने आग की सूचना मालगाड़ी के चालक को दी। आग की जानकारी मिलते ही चालक ने मालगाड़ी रोक दी। रेलकर्मियों के साथ मिलकर स्टेशन मास्टर ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के सातवें वैगन में आग लगी थी। मालगाड़ी रोशा जा रही थी। मालगाड़ी में आग के कारण अप लाइन पर एक घंटे आवागमन प्रभावित हुआ। आग बुझाकर एहतियात के लिए इस डिब्बे को अलग कर मालगाड़ी को आगे भेजा गया। समय रहते इस पर काबू नहीं पाया जाता तो आग पूरी गाड़ी को चपेट में ले लेता। इससे करोड़ों रुपए का कोयला और ट्रेन को क्षति पहुंचती। आग बुझाने के बाद मालगाड़ी के सभी डिब्बों की जांच की गई। स्टेशन मास्टर अमरीश भारतीय की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की वजह से ट्रेन और कोयला को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया। मौके पर मौजूद कर्मियों ने भी आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई।