Drishyamindia

दो बाइकों की टक्कर में किसान की मौत:दूसरी बाइक सवार का परिवार घायल, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

Advertisement

संभल में खाद लेने जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि बाइक सवार भतीजा और दूसरी बाइक पर सवार पति-पत्नी और एक मासूम बच्चा घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी गुन्नौर लेकर आई। जहां डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल हुए किसान हरपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक किसान अपने पीछे पत्नी कमलेश और 18 वर्षीय बेटी को छोड़ गया है। जबकि उसका एक बेटा 10 साल से लापता है। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गौतम के अनुसार सड़क हादसे में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हुई थी, परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई जाएगी। सड़क हादसा संभल के नरौरा-मुरादाबाद हाईवे स्थित कुम्हार वाली पुलिया के निकट हुआ है। मृतक किसान का नाम हरपाल (52) है। जो कि निवासी मोहल्ला सराय कस्बा गुन्नौर का रहने वाला है। जबकि घायल भतीजे का नाम कुंवरपाल पुत्र हरन सिंह है। बाइक से दोनों चाचा-भतीजे यूरिया लेने के लिए बुलंदशहर के नरौरा जा रहे थे, उसी दौरान बुलंदशहर के कस्बा नरौरा मोहल्ला धर्मकर्म निवासी हरपाल पुत्र जगदीश अपनी पत्नी गौरी का बेटे दक्ष के साथ बाइक से गुन्नौर की ओर आ रहे थे, उसी दौरान दोनों बाइक आमने-सामने टकरा गई। सड़क हादसे में किसान हरपाल की मौत हो गई जबकि बाइक सवार भतीजा सहित अन्य बुलंदशहर का बाइक सवार परिवार घायल हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े