Drishyamindia

नए साल के लिए पुलिस की एडवाइजरी जारी:आज से 24 घंटे पुलिस चेकिंग करेगी, अकेली महिलाओं के मदद मांगने पर डायल 112 घर तक एस्कार्ट करेगी

Advertisement

गाजियाबाद कमिश्नरेट ने नए साल के लिए एडवाइजरी जारी की है। यदि आज से हुडदंग मचाया जो जश्न जेल में मनेगा। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा ने इसके लिए सभी अफसरों को कड़े निर्देश दिए हैं। पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि आज 26 दिसंबर की सुबह से 26 स्थानों पर चेकिंग की जाएगी। यह चेकिंग 24 घंटे की जाएगी। इसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। हर प्वाइंट पर कम से कम 10 पुलिसकर्मी भी शामिल होंगे। इनमें 5 दरोगा एक स्थान पर होंगे। अधिकारी खुद निगरानी करेंगे जिन प्वाइंटाें पर चेकिंग शुरू हो रही है, वहां एसीपी व एडिशनल डीसीपी रैंक के अधिकारी खुद निगरानी कर जांच करेंगे। महिलाओं से छेड़छाड़ या अभद्र कमेंट्स किए तो पुलिस सीधे जेल भेजेगी। शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंट करने, रील बनाने वालों पर भी कार्रवाई होगी। 31 दिसंबर को पूरे जिले में होटल, बार, रेस्टोरेंट पर पुलिस की नजर रहेगी। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर 10 हजार का जुर्माना व 6 माह की जेल का प्रावधान है, यह बात पुलिस ने कही है। नए साल के कार्यक्रमों के लिए पुलिस ने अनुमति लेनी होगी। महिलाओं को घर तक पहुंचाएगी पुलिस एक जनवरी को सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी रहेगी। जिससे महिलाओं की सुरक्षा की जा सके। माल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस अलर्ट रहेगी। अकेली महिलाएं जिन्हें अपने काम से जाना होगा, 112 पर कॉल करके पीआरवी की मदद ले सकती हैं। पुलिस उनके घर तक एस्कार्ट करेगी। स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर अलग अलग स्थानों पर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े