गाजियाबाद पुलिस ने एक गौस्कर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार किया है। जहां आरोपी ने पुलिस से घिरता देखकर फायरिंग कर दी। पुलिस ने फायरिंग की तो गौतस्कर के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए गौतस्कर ने अपना नाम शादाब निवासी मेरठ बताया है। जिसके खिलाफ अलग अलग थानों में केस दर्ज हैं। मसूरी पुलिस पर की फायरिंग
मसूरी पुलिस के द्वारा नाहल गांव को जाने वाले रास्ते पर नहर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार गांव नाहल की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक पर सवार युवक ने बाइक को रोकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर कर दिया और नहर पटरी पर मसूरी की तरफ भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो युवक बाइक छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद पुलिस की गोली बाइक सवार युवक के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मेरठ का रहने वाला है शादाब
सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घायल ने अपना नाम शादाब पुत्र रहीसुद्दीन निवासी कस्बा मसूरी बताया। घायल शादाब को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। मौके से बिना नंबर की एक बाइक मिली है। वहीं पुलिस ने एक तमंचा भी बरामद किया है। शादाब मेरठ के जानी क्षेत्र के सिवालखास का मूल निवासी है। इसी गैंग ने मसूरी में पूर्व में गोकशी की थी।