आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अहिरौला मार्ग पर बुधवार की देर रात मिठाई के पैसे मांगने पर गोली मारने के मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। इसकी पुष्टि जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने की है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अहिरौला मार्ग पर श्री स्वीट्स एंड केक पैलेस में बुधवार की रात अतरौलिया थाना क्षेत्र के नंदना का रहने वाला युवक योगेंद्र चौबे उर्फ विशाल अपने दो साथियों के साथ मिठाई लेने गया था। जिस समय युवक गया उस समय दुकान पर दुकानदार चंद्र प्रकाश और उनकी पत्नी द्रौपदी दुकान पर बैठी थी। इसी दौरान दो मिठाई खाकर टेस्ट किया। इस दौरान द्रौपदी ने कहा कि लेना हो तो लीजिए नहीं तो दुकान बंद होने जा रही है। इसी बीच दुकानदार का बेटा शुभम गुप्ता आ गया। द्रौपदी की बात से नाराज युवक ने तमंचा निकाल लिया और आरोपी गाली गलौज करने के साथ ही तमंचे से व्यापारी शुभम गुप्ता के ऊपर फायर कर दिया। गोली लगने से घायल शुभम गुप्ता के शोर मचाने पर आसपास के व्यापारियों ने मौके पर पहुंचकर आरोपी की जमकर पिटाई की। और गंभीर रूप से घायल व्यापारी को इलाज के लिए आजमगढ़ के अस्पताल भेजा जहां इलाज चल रहा है। एसपी ग्रामीण बोले आरोपी हिरासत में इस बारे में जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि व्यापारी को गोली मारने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है। इसके साथ ही इस पूरे मामले में परिजनों से तहरीर ली जा रही है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है।