Drishyamindia

पुरानी रंजिश से जुड़ रहे शिवम की हत्या के तार:मेरठ में जिला पंचायत सदस्य के साले को मारी थी दो गोली, नहर के पास फेंकी लाश

Advertisement

मेरठ के सरधना के गांव राधना में जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता सुनील प्रधान के साले की हत्या के तार पुरानी रंजिश से जुड़ते दिख रहे हैं। हालांकि पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। लेकिन माना जा रहा है कि मरने वाले युवक शिवम उर्फ भूरा की अपने गांव बड़ौदा, हापुड़ में रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश में शिवम पहले जेल गया था। जमानत पर बाहर आया था। उसी रंजिश में उसकी इस तरह हत्या की गई है। पुलिस की 4 टीमें देर रात तक आरोपियों की तलाश में घूमती रहीं। दुकान से घर जा रहा था शिवम सरधना के राधना गांव से शिवम उर्फ भूरा बाइक से अपनी दुकान से घर पर अक्खेपुर गांव जा रहा था। तभी राधना तिराहे से लगभग एक किमी दूर, बाग के पास ऑल्टो कार में सवार होकर युवक पहुंचे। इन लोगों ने शिवम पर फायर किए। इसके बाद उसे कार में डालकर ले गए। थोड़ी देर बाद उसकी लहुलूहान लाश को सलावा नहर कांवड़ पटरी मार्ग के पास करीब चार किमी दूरी पर झाड़ियों में फेंककर भाग गए। पीछे से आए ऑल्टो कार सवार रोजाना की तरह शिवम शाम को छह बजे दुकान बंद करने के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। दुकान से एक किमी की दूरी पर पहुंचा था। तभी पीछे से अल्टो में सवार होकर आए बदमाशों ने ओवरटेक कर बाइक को रोक लिया। उसके बाद कार सवारों ने भूरा को अंदर खींचने का प्रयास किया। विरोध करने पर कार सवार हमलावरों ने शिवम उर्फ भूरा को दो गोली मार दी। हत्या करने के बाद उसके शव को कार में डालकर अपने साथ ले गए।
खून से लथपथ मिली लाश
वहीं पास ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों और कुछ लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। लोगों ने पुलिस और शिवम के जीजा विनीत को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके पर शिवम की बाइक पड़ी मिली। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया। साथ ही उसके मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया। मोबाइल की लोकेशन सलावा नहर के पास मिली। लोकेशन का पीछा करते हुए पुलिस सलावा नहर के पास पहुंची जहां पहले शिवम का मोबाइल पड़ा मिला। रात लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास पुलिस को खून से सनी उसकी लाश भी मिल गई। मौके पर खून भी पड़ा था। गोली मारने के अलावा चाकुओं से युवक का गला भी रेता गया है। पुरानी रंजिश हो सकती है हत्या का कारण
शिवम की हत्या की वजह पुरानी रंजिश लग रही है। बताया जा रहा है कि शिवम बड़ौदा गांव में जानलेवा हमले के मामले में जेल गया था। जमानत मिलने के बाद वह बहन के घर आकर रहने लगा था। यहां उसने खाद-बीज की दुकान खोल ली थी। घरवालों का कहना है कि शायद इसी रंजिश में शिवम की हत्या की गई। हत्या करने के बाद शव कांवड़ मार्ग पर गंगनहर किनारे फेंककर फरार हो गए। ​​​​​​​
सुबह से गांव में ही थे आरोपित
अल्टो कार में सवार आरोपित गुरुवार की सुबह 11 बजे से अक्खेपुर में घूम रहे थे। कभी पेट्रोल पंप तो कभी खाद बीज की दुकान के सामने अल्टो खड़ी कर दी जाती थी। आरोपितों ने एक दुकान पर चाय पी। उसके बाद दूसरी दुकान पर खाना खाया। यानि वह सुबह से ही शिवम उर्फ भूरा की रेकी कर रहे थे। उसके दुकान से निकलने के बाद से ही कार से पीछा करते हुए चल रहे थे। इन लोगों की एक्टिविटी शिवम समझ नहीं पाया।​​​​​​​
पुलिस की 4 टीमें तलाश में लगी
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले में कुछ संदिग्धों के नाम सामने आए हैं, ​​​​​​​आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की चार टीमें बनाकर हमलावरों की तलाश की जा रही है। भूरा के शव को कब्जे में लेकर मर्चरी भेज दिया गया। घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े