बरेली में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। हालांकि हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बारिश के बीच हल्की धूप भी नजर आ रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक बरेली का मौसम इसी तरह बना रहेगा। बीती रात भी शहर में हल्की बारिश हुई थी। आज पूरे दिन बादल छाए रहने और रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। रात की बारिश के बाद हल्की ठंड
रात में हुई बारिश का असर दिन में भी महसूस किया जा रहा है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और सुबह का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश और बादलों की वजह से वातावरण में हल्की ठंडक बढ़ गई है। मौसम का पूर्वानुमान
– दिनभर बादल छाए रहने के साथ रुक-रुक कर बारिश हो सकती है।
– रात में भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
– ठंडी हवा और नमी के कारण वातावरण में ठंडक बनी रहेगी।
Post Views: 4