Drishyamindia

तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार को मार टक्कर, मौत:डिलीवरी बॉय अपने काम निकला था, गाड़ी छोड़कर चालक फरार

Advertisement

लखनऊ के विकासनगर इलाके में सोमवार रात करीब 11 बजे टेढ़ी पुलिया के पास फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने इलाज के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। इंस्पेक्टर विकास नगर ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे सूचना मिली कि फ्लाई ओवर पर हादसा हो गया है। वहां पहुंचकर देखा तो बाइक सवार गंभीर हालत में पड़ा है। बाइक सवार की पहचान अलीगंज निवासी राहुल तिवारी (30) के रूप में हुई। राहुल डिलीवरी बॉय का काम करता है। देर रात काम से जा रहा था तभी एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।हादसा इतना भीषण था कि एसयूवी के सारे एयरबैग खुल गए। इंस्पेक्टर विकास नगर के मुताबिक एसयूवी को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े