लखनऊ के विकासनगर इलाके में सोमवार रात करीब 11 बजे टेढ़ी पुलिया के पास फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने इलाज के ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। इंस्पेक्टर विकास नगर ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे सूचना मिली कि फ्लाई ओवर पर हादसा हो गया है। वहां पहुंचकर देखा तो बाइक सवार गंभीर हालत में पड़ा है। बाइक सवार की पहचान अलीगंज निवासी राहुल तिवारी (30) के रूप में हुई। राहुल डिलीवरी बॉय का काम करता है। देर रात काम से जा रहा था तभी एसयूवी ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें ट्रामा सेंटर पहुंचाया। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।हादसा इतना भीषण था कि एसयूवी के सारे एयरबैग खुल गए। इंस्पेक्टर विकास नगर के मुताबिक एसयूवी को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।