आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की मदद से एंबुलेंस बुलाई गई। और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक बुजुर्ग की पहचान बहादुर निषाद 56 पुत्र स्वर्गीय निषाद के रूप में हुई। बहादुर निषाद महाराजगंज थाना क्षेत्र के भीमाकोल के रहने वाले थे। गांव के व्यक्ति ने ही मारी टक्कर आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बहादुर निषाद बाइक से जा रहे थे। इसी बीच गांव के ही रहने वाले जहांगीर ने पीछे से तेज रफ्तार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बहादुर निषाद सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों की मदद से बहादुर निषाद को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान बहादुर निषाद की मौत हो गई। वही जहांगीर का भी इलाज चल रहा है। इस मामले में मृतक बहादुर निषाद की पत्नी श्रद्धा देवी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर जहांगीर के खिलाफ मुकदमा भी कराया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।