छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं को रामायण के पात्रों से जोड़कर वीडियो बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम विष्णुदेव साय को राम, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को रावण, कवासी लखमा को मारीच, ज्योत्सना महंत को ताड़का और सौम्या चौरसिया को कैकई बताया गया है। पूर्व CM भूपेश ने वीडियो को अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर शेयर कर CM साय की PR टीम पर आरोप लगाए हैं। वीडियो में कांग्रेस के नेताओं को रावण के पक्ष में बताया गया है, जबकि बीजेपी नेताओं को भगवान राम के पक्ष का बताते हुए वायरल किया गया है। तस्वीरों में देखिए किस तरह किसे क्या बताया गया ? भूपेश बघेल ने X पोस्ट में लोगों की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया लिखा- विष्णुदेव साय ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है। मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते। हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएं आहत कर रहे हैं। CM के सलाहकार ने लिखा इसका मुख्यमंत्री की PR टीम से संबंध नहीं वीडियो को लेकर सीएम के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने लिखा है कि इस वीडियो का मुख्यमंत्री के कथित पीआर टीम से कोई संबंध नहीं है। अगर यह विक्टिम कार्ड खेलने की साजिश नहीं है। जनता की सहज अभिव्यक्ति के रूप में इसे देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भावनाएं आहत हुई है तो आप न्यायिक उपचार का सहारा ले सकते हैं। इस सरकार का दरवाजा हर प्रार्थी के लिए खुला हुआ है। राधिका खेड़ा बोलीं- वीडियो जनता की भावना का प्रमाण है भूपेश बघेल के इस वीडियो को रिपोस्ट करते हुए बीजेपी नेता राधिका खेड़ा ने लिखा- सरकार की PR टीम छत्तीसगढ़ की जनता है, और यह वीडियो जनता की भावना का प्रमाण है। लेकिन आप जनता की भावना क्या समझेंगे? आप तो सिर्फ ‘रुपए की भावना’ समझते हैं, घोटालों की भावना समझते हैं, बहन-बेटियों को अपमानित करने की भावना समझते हैं। तभी तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सबसे बुरी हार आपके रावण शासन में हुई। आपकी राजनीति भ्रष्टाचार, अपराधियों को बचाने और वोटबैंक के लिए जनता को ठगने की मिसाल बन चुकी है।इस वीडियो के माध्यम से जनता ने आपकी असली सच्चाई को बखूबी उजागर किया है। जीवित व्यक्ति राम नहीं हो सकता- सिंहदेव पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस वीडियो को लेकर कहा है कि सार्वजनिक जीवन में भी हास परिहास चलते रहना चाहिए। हल्के में इसे लेना चाहिए, हंसी-मजाक से ज्यादा ये कुछ नहीं हो सकता। कोई जीवित व्यक्ति राम हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मैं तो नहीं मान पाऊंगा, लेकिन ठीक है, चलता है। ……………….. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-बीजेपी से संबंधित और भी खबरें पढ़ें पत्रकार हत्याकांड…BJP ने सुरेश को बताया कांग्रेसी कॉन्ट्रैक्ट किलर: कांग्रेस बोली-आरोपी कर चुका था भाजपा ज्वाइन, पढ़िए नेताओं का सोशल मीडिया पर वॉर पलटवार छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। मर्डर के आरोपी के पॉलिटिकल कनेक्शन पर BJP-कांग्रेस में सोशल मीडिया पर वॉर छिड़ा है। बीजेपी ने सुरेश चंद्राकर को कांग्रेसी कॉन्ट्रैक्ट किलर बताया है। वहीं कांग्रेस ने कहा कि सुरेश पहले ही भाजपा प्रवेश कर चुका था। दरअसल, 3 जनवरी को मुकेश की लाश सेप्टिक टैंक से बरामद की गई है। पुलिस ने 3 आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश और महेन्द्र रामटेके को गिरफ्तार किया है। वहीं मास्टरमाइंड ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार है।इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे मुकेश की हत्या के बाद कौन-कौन से राजनीतिक पोस्ट हुए और किसने क्या कहा ?…पढ़ें पूरी खबर…