Drishyamindia

सलमान की लेटतलीफी से बिग बॉस-18 सेट छोड़कर गए अक्षय:एक घंटे किया इंतजार, सलमान समय पर नहीं आए तो निकले, मेकर्स ने कॉल का जवाब नहीं दिया

Advertisement

19 जनवरी को बिग बॉस 18 का फिनाले हुआ था। इस फिनाले एपिसोड में आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर पहुंचे थे, हालांकि बीते कई दिनों से खबरें थीं कि अक्षय कुमार भी फिनाले का हिस्सा बनेंगे। अक्षय कुमार शूटिंग के लिए बिग बॉस के सेट में भी पहुंचे थे, लेकिन जब सलमान समय पर नहीं आए तो एक्टर नाराज होकर निकल गए। हाल ही में आई हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार हमेशा सेट पर टाइम से पहुंचते हैं। वो बिग बॉस के सेट पर बताए गए समय पर पहुंचे थे। वो दोपहर 2 बजकर 15 मिनट के आसपास सेट पर आ गए थे, लेकिन तब तक सलमान नहीं पहुंचे थे। अक्षय कुमार ने करीब 1 घंटे तक सेट में सलमान खान का इंतजार किया, लेकिन जब वो नहीं आए तो अक्षय कुमार सेट छोड़कर चले गए। रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार को अपकमिंग फिल्म जॉली एलएलबी 3 की ट्रायल स्क्रीनिंग करनी थी। इसलिए एक घंटे तक इंतजार करने के बाद वो बिना बिग बॉस की शूटिंग किए निकल गए। बिग बॉस की टीम ने अक्षय के जाने के बाद उन्हें कई कॉल्स किए, लेकिन एक्टर की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। सलमान खान ने भी फिनाले एपिसोड में बताया था कि अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन करने वीर पहाड़िया के साथ आने वाले थे। सलमान ने कहा, अक्की भी इस फिल्म (स्काई फोर्स) का हिस्सा हैं, मैं थोड़ा लेट हो गया और उन्हें किसी फंक्शन के लिए निकलता था। इसलिए वो चले गए। अक्षय की गैर मौजूदगी में वीर पहाड़िया के साथ फिनाले एपिसोड शूट किया गया। वीर शो में पहुंचे और उन्होंने टॉप-6 से टॉप-5 कंटेस्टेंट्स की अनाउंसमेंट की। बताते चलें कि आमिर खान भी बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की अपकमिंग फिल्म लवयापा का प्रमोशन करने शो में आए थे। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म अंदाज अपना अपना का एक आइकॉनिक डायलॉग रीक्रिएट किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अंदाज अपना अपना 2 भी बननी चाहिए। करणवीर ने जीती बिग बॉस 18 की ट्रॉफी बताते चलें कि बिग बॉस 18 के टॉप-3 कंटेस्टेंट रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना था। करणवीर मेहरा ने सबसे ज्यादा वोट हासिल कर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि विवियन डिसेना रनर अप और रजत सेकेंड रनर-अप रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े