Drishyamindia

ई-रिक्शा ने अधेड़ को मारी टक्कर, हालत गंभीर:बक्सर में नाबालिग और अनट्रेंड चालकों की मनमानी से बढ़ी दुर्घटनाएं,लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Advertisement

बक्सर में तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने सड़क पार कर रहे एक अधेड़ व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति की पहचान कोलकाता निवासी सोना-चांदी के कारीगर विजय कुमार के रूप में हुई है। सिर में गंभीर चोट के कारण उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। स्थानीय निवासी मंजीत कुमार ने बताया कि अधिकांश ई-रिक्शा नाबालिग और बिना प्रशिक्षण वाले चालक चला रहे हैं। इन चालकों के पास न तो लाइसेंस है और न ही वाहन चलाने का उचित अनुभव। ये लोग मनमाने ढंग से वाहन चलाते हैं और कहीं भी सवारियां बिठाने-उतारने के लिए रुक जाते हैं। शहरवासियों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस की उदासीनता के कारण यह समस्या और भी गंभीर हो गई है। चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी इन ई-रिक्शा चालकों पर कोई ध्यान नहीं देते, जिससे उनकी मनमानी बढ़ती जा रही है। इससे न केवल दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा है, बल्कि शहर में जाम की स्थिति भी आम हो गई है। नाबालिग चालकों पर रोक लगाने की मांग लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि नाबालिग चालकों पर तत्काल रोक लगाई जाए और ई-रिक्शा चालकों के लिए कड़े नियम बनाए जाएं। साथ ही ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े