Drishyamindia

असली नहीं ‘फतिंगा’ गांधी हैं राहुल- अश्विनी चौबे:बोले- शुतुरमुर्ग की तरह घूमते-सूंघते रहते हैं; भारत की जनता वंशवाद को सत्ता में नहीं आने देगी

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता अश्विनी चौबे रविवार को बक्सर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी और उनके परिवार को ‘संविधान का हत्यारा’ करार दिया। अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को ‘फतिंगा गांधी’ कहते हुए कटाक्ष किया कि ‘वे बरसात में आने वाले कीड़े की तरह हैं, जो आते हैं और चले जाते हैं।’ अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान दिए गए बयानों पर पलटवार किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने बीजेपी और RSS को नफरत और हिंसा फैलाने वाला संगठन बताया था।इसपर अश्विनी चौबे ने कहा, ‘राहुल और उनका परिवार बीजेपी-आरएसएस को अपने सपनों में याद करते हैं।’ राहुल गांधी का परिवार वंशवाद चौबे ने कहा, ‘महात्मा गांधी देश के पूज्य हैं, लेकिन राहुल गांधी का परिवार वंशवाद और खानदानी राजनीति के जरिए देश में भ्रष्टाचार फैला रहा है। असल में कांग्रेस और उनके नेता ही संविधान और लोकतंत्र के असली दुश्मन हैं।’ राहुल गांधी को बताया ‘अंबेडकर का दत्तक बेटा’ चौबे ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, यदि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी नहीं होते, तो भीमराव अंबेडकर को कांग्रेस कभी संसद में घुसने नहीं देती। उन्होंने राहुल गांधी को ‘गांधी फतिंगा’ बताते हुए कहा, ‘ये लोग असली गांधी नहीं हैं। असली गांधी तो महात्मा गांधी थे, जिन्हें आज भी लोग पूजते हैं। राहुल गांधी और उनके परिवार का गांधी नाम से कोई लेना-देना नहीं है।’ जातीय जनगणना पर भी साधा निशाना राहुल गांधी द्वारा बिहार की जातीय जनगणना को फर्जी बताए जाने पर चौबे ने कहा, ‘कांग्रेस और उनके गठबंधन ने ही इसे आधार बनाकर राजनीति की, लेकिन अब इसे फर्जी कहकर वे खुद अपनी बातों से मुकर रहे हैं।’ उन्होंने राहुल गांधी को ‘शुतुरमुर्ग’ बताते हुए कहा कि वे पहले अपनी ही जाति स्पष्ट करें, फिर दूसरों पर सवाल उठाएं। वंशवाद पर प्रहार करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा, ‘राहुल गांधी और उनका परिवार कितना भी कोशिश कर ले, भारत की जनता वंशवाद को कभी सत्ता में आने नहीं देगी।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े