Drishyamindia

लातेहार में बाइक लूटने वाला पलामू में धराया:अपाची बाइक पर स्प्लेंडर का नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था, चाकूबाजी कर की थी लूट

Advertisement

पलामू पुलिस ने एक शातिर बाइक लुटेरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूटी गई बाइक बरामद की है। आरोपी की पहचान तरहसी के पातिल पाठक पगार निवासी 19 वर्षीय पवन सिंह के रूप में हुई है। थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम सोमवार को सरैया मझगांवा के अमानत पुल पर वाहन जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक अपाची बाइक सवार को रोका गया, जो भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। जब वाहन की जांच की गई तो पता चला कि अपाची बाइक पर लिखा गया नंबर स्प्लेंडर प्लस का है। इंजन और चेसिस नंबर भी अलग-अलग पाए गए। 28 सितंबर को लूटी थी बाइक कड़ी पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह बाइक उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 28 सितंबर को लातेहार के बरवाडीह में पुरानी बस्ती निवासी रंजीत कुमार से चाकू के बल पर लूटी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के अन्य साथियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में बरवाडीह थाना पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े