Drishyamindia

6 हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े किया लूट:जमुई में 35 हजार रुपए, मोबाइल और बाइक छीनी; विरोध पर पिस्टल के बट से किया वार

Advertisement

जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के बबुआडीह गांव के पास पुल पर 6 हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाया। बदमाशों में से तीन ने अपना चेहरा ढक रखा था। घटना में घायल युवक की पहचान लोहरा गांव निवासी स्वामी शरण उर्फ आदर्श महतो (20) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया कि आदर्श अपनी बहन से मिलकर लखीसराय के दामोदरपुर गांव से लौट रहा था। इसी दौरान पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे रोका और हथियार दिखाकर 35 हजार रुपए, मोबाइल फोन और बाइक छीन ली। जब आदर्श ने लूट का विरोध किया, तो बदमाशों ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। दोपहर करीब 1 बजे स्थानीय लोगों की नजर पड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित ने टाउन थाने में आवेदन दिया है। जिसमें लोहरा गांव के ही जितेंद्र मांझी, कारू मांझी, प्रभु मांझी, रामचंद्र मांझी, कार्तिक मांझी, मोती मांझी को नामकजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े