सड़क हादसे में घायल महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने आज सिंघौल थाना का 2 घंटे तक घेराव किया। आक्रोशित लोग उचित कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के अमरौर गांव की है। मृतक महिला की पहचान अमरौर निवासी स्व. हरि बल्लभ सिंह की पत्नी नीलम देवी (65) के रूप में की गई है। घेराव के बाद पुलिस पोस्टमॉर्टम सहित आगे की कार्रवाई कर रही है। मृतक के रिश्तेदार दिनेश सिंह ने बताया कि कल शाम गांव का ही एक बाइक चालक काफी तेजी से जा रहा था। लोगों के रोकने पर भी नहीं रुका, थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही एक साइकिल सवार को बाइक वाले ने ठोकर मार दी, जिससे उसका कमर टूट गया। उसे बचाने के लिए नीलम देवी जब दौड़ी तो उसे भी धक्का मार दिया। जिससे सिर में चोट लग गई, हम लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आज इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक चालक हीरा पासवान शराब पिए हुए था, हमेशा ऐसे ही गाड़ी चलाता है। आरोपी बाइक सवार घर छोड़कर फरार हुआ घटना के बाद तुरंत चौकीदार को सूचना दी गई, लेकिन चौकीदार ने कोई प्रक्रिया नहीं की। चौकीदार जवाहर पासवान को जब एक्सीडेंट के बारे में कहा तो उसने कहा कि थाना को सूचना देंगे। आज जब कहे तो उसने कहा जाकर थाना पर लिखित दीजिए, हम ऐसे काम नहीं करते हैं। उसके बाद आज हम लोग 2 घंटा पहले लाश लेकर आए, लेकिन पुलिस आवेदन नहीं ले रही थी। जब घेराव किया और NH जाम करने की बात कही, तब आवेदन लिया गया है। फिलहाल आवेदन लेकर सिंघौल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे कार्रवाई कर रही है। आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है।