Drishyamindia

बांका में सड़क हादसे से बच्ची की मौत:आदिवासियों ने तीर-धनुष लेकर थाने का किया घेराव, मुआवजे की मांग

Advertisement

बांका में सड़क हादसे में 4 वर्षीय बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित आदिवासी समुदाय के लोगों ने बुधवार को थाने का घेराव कर दिया। आनंदपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में दो महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। मंगलवार की देर रात कटोरिया-सिमुलतल्ला मुख्य मार्ग पर लालपुर नदी पुल के पास यह हादसा हुआ। मेला देखकर लौट रहे गरभूडीह गांव के लोगों को एक बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में नारायणडीह निवासी बाइक चालक संजय दास (25), सविता बेसरा, सरिता बेसरा और 4 वर्षीय प्रिया बेसरा घायल हो गए। सभी घायलों को पहले कटोरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। बुधवार को सैकड़ों आदिवासी महिला-पुरुष परंपरागत हथियार तीर-धनुष लेकर थाना परिसर पहुंचे। उन्होंने घायल महिलाओं के इलाज और मृत बच्ची के परिवार को मुआवजे की मांग की। थाना प्रभारी विपिन कुमार और पुलिस बल ने स्थिति को संभाला। पूर्व मुखिया सुरेश यादव और वर्तमान मुखिया तुलसी रजक की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ। पुलिस ने मृत बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया है। बरहाल आनंदपुर थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और बाइक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है। घटना के बाद मुखिया तुलसी रजक ने मृतिका प्रिया बेसरा की परिजन को तत्काल कबीर अंतोष्टी योजना के तहत तीन हजार रुपए का चेक और आपदा प्रबंधन से मिलने वाली राशि दिलाने की बात कही। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि बाइक चालक के ऊपर आवेदन के अनुसार कार्रवाई करते हुए मृतक के परिजनों को मिलने वाली सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े