जमुई के कचहरी चौक स्थित कोर्ट परिसर रोड पर एक व्यक्ति की दो पत्नियों के बीच जमकर हाथापाई हुई। पहली पत्नी जुबैदा खातून और दूसरी पत्नी शबाना खातून के बीच पति सलीम अंसारी को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। दोनों ने एक-दूसरे का बाल खिंचकर बीच सड़क पर मुका-मुक्की की। वहीं, जिस पति के लिए दोनों महिला लड़ रही थी, वो मौके से फरार था। दोनों महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जो बुधवार का बताया जा रहा है। 11 साल पहले की थी पहली शादी जुबैदा खातून का कहना है कि उनकी शादी सलीम अंसारी से 11 साल पहले हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो साल से उनके पति का शबाना खातून के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक हफ्ता पहले शबाना ने उसके पति को केरला से बुलाकर कोर्ट मैरिज कर ली। जुबैदा ने बताया कि मंगलवार को वो अपने घर में सिलाई कर रही थी। इसी बीच शबाना उसके घर आई और उसे धमकाने लगी। शबाना ने जुबैदा से कहा मैं अब तुम्हारे पति से शादी कर चुकी हूं, जो करना है कर लो। इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। पहली-दूसरी पत्नी के बीच मारपीट पहली पत्नी ने बताया कि शबाना ने उसके पति को 8 दिन से छुपाकर रखा है। आज जब उसको पता चला की दोनों थाना कोर्ट गए है, तो वो उनका पीछा करते हुए वहां पहुंची। कोर्ट के बाहर उसने शबीना को पकड़कर लिया और बाल खिंचकर मारपीट की। जुबैदा खातून का कहना है कि शबाना ने उसके पति को उसके खिलाफ भड़काया है। उसने सलीम अंसारी को कहा है कि जुबैदा उसके लायक नहीं है और वो अपने शौहर को मरवाकर उससे शादी कर लेगी। शबाना का पहले से एक बेटा है जो शादी के बाद सलीम का हो जाएगा। जुबैदा ने बताया कि पति के प्रेम प्रसंग को लेकर वो पहले नवादा थाना में केस दर्ज की थी, फिर जमुई के खैरा थाना को इसकी सूचना दी। लेकिन दोनों जगह से ही कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद आज सूचना मिली की दोनों कोर्ट आए है तो उनका पीछा करते हुए कोर्ट पहुंची। लेकिन पति सलीम अंसारी से यहां भी मुलाकात नहीं हो पाई। कल रात भी पता चला था कि दोनों सिद्धमदी में छुपे हुए है, पुलिस के साथ वहां पहुंची तब तक दोनों वहां से फरार हो गए थे। 30 जनवरी को की दूसरी शादी दूसरी पत्नी शबाना खातून का कहना है कि वह और सलीम एक-दूसरे से प्रेम करते थे और 30 जनवरी को दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। उन्होंने बताया कि शादी के बाद से उनके पति फरार हैं और जुबैदा उन पर झूठा आरोप लगाकर मारपीट कर रही है। शबाना का कहना है कि उसे शादी के बाद पता चला है सलीम अंसारी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक महिला ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। किसी ने 112 पर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर महिला थाना ले गई। इस मामले में महिला थाना अध्यक्ष ने बताया प्रीति कुमारी ने बताया कि दोनों तरफ से किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है। अगर आवेदन दी जाती है, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।