जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला ग्रीन पार्क उलाव में साहेबपुर कमाल क्रिकेट क्लब और बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बछवाड़ा ने साहेबपुर कमाल को 4 विकेट से हरा दिया है। मैच की शुरुआत में साहेबपुर कमाल टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साहेबपुर कमाल की टीम ने 28 ओवर में 10 विकेट खोकर 139 रन बनाए। इसमें साहेबपुर कमाल टीम के शुभ ने 56 रन और हिमांशु ने 20 रन बनाए। नवनीत राय ने 5 विकेट झटके गेंदबाजी कर रहे बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की ओर से नवनीत राय ने 5 विकेट तथा हामिद अख्तर ने 2 विकेट लिया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बछवाड़ा क्रिकेट क्लब की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 143 रन बनाए। बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के नवनीत राय ने 36 रन और ज्ञानोदय ने 32 रन बनाए। जबकि, गेंदबाजी करते हुए साहेबपुर कमाल टीम के सुधांशु ने 2 विकेट और हिमांशु ने 2 विकेट प्राप्त किया। शानदार खेल प्रदर्शन के लिए बछवाड़ा क्रिकेट क्लब के नवनीत कुमार राय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच के मुख्य अंपायर के रूप में मो. शाहिद अख्तर और विश्वजीत तथा स्कोरर रामकुमार थे। इस मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, संघ के उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, शाहिद अख्तर, रामकुमार एवं विश्वजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/06190cd6-e695-4442-92ff-7152ef7355a4_1738771422382-qhMfJI-300x300.jpeg)