भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में पानी भरे गड्ढे में गिरने से एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। मृत बच्चे की पहचान गया जिले के नवादा थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव निवासी पप्पू चौहान के डेढ़ वर्षीय बच्चे आशीष कुमार के रूप में हुई है। पप्पू चौहान अपने पूरे परिवार के साथ 3 महीने पहले हरदिया गांव के बाबा IT चिमनी पर मजदूरी करने आए थे। डॉक्टर बोलें- काफी देरी के बाद बच्चे को लाया गया बच्चे के पिता पप्पू चौहान ने बताया कि सभी चिमनी भट्ठा पर काम कर रहे थे। इस दौरान उनका बेटा आशीष खेल रहा था। वह खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई। काफी देर तक खोजबीन के दौरान पता चला कि बच्चा गड्ढे में गिरा हुआ है। इसके बाद आनन–फानन में हम लोग ग्रामीणों के सहयोग से आरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बताया कि बताया जाता है कि पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा काफी देरी के बाद बच्चे को लाया गया है। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए बच्चे को घर लेकर चले गए है। मृतक अपने मां–पिता का इकलौता संतान था। घर में मां अंजू देवी है। आशीष के मौत के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।