Drishyamindia

बेगूसराय में दिव्यांगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन:CRC और जीविका की पहल, सरकार की योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का लक्ष्य

Advertisement

समेकित क्षेत्रीय कौशल, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (CRC) पटना और बेगूसराय जीविका के संयुक्त प्रयास से आज DRDA सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नेहा कुमारी, जीविका के डीपीएम अविनाश कुमार, सीआरसी पटना के प्रशासनिक पदाधिकारी सूर्यकांत बेहरा और जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक अमरजीत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन जीविका के सामाजिक विकास प्रबंधक अमरजीत कुमार और धन्यवाद ज्ञापन व्यवसायिक पुनर्वास विशेषज्ञ शांतनु कुमार ने किया। सरकार की योजनाओं की मिलेगी जानकारी सहायक निदेशक नेहा कुमारी ने दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने जीविका के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जीविका जमीनी स्तर पर कार्य करती है और दिव्यांगजनों को उनके मिलने वाली सुविधाओं को दिलवाने में अहम भूमिका निभाएगी। कार्यशाला से दिव्यांगों में जागरूकता आएगी और उन्हें सरकार की योजनाओं को प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार ने जीविका के कार्यों की चर्चा करते हुए दिव्यांगों के लिए जीविका द्वारा किये जा रहे काम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से दिव्यांगों को उन्हें उनके अधिकारों को प्राप्त करने में सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में विभिन्न स्रोत व्यक्तियों द्वारा सीआरसी की भूमिका पर चर्चा गई। मौके पर रजनीश कुमार, राजीव रंजन और बृजेन्द्र सहित विभिन्न प्रखंड के CLF लीडर उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े