कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना दादर गांव के पास NH-30 पर हुई, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान शाहबाजपुर गांव निवासी विपुल यादव के रूप में हुई है, जो अपनी बहन पायल कुमारी को इंटर की परीक्षा दिलाने के लिए भभुआ ले जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विपुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पायल को गंभीर चोटें आईं। स्कॉर्पियो चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। बहन को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी किया रेफर घायल पायल को पहले अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विंध्याचल सिंह ने बताया कि पायल के सर में गंभीर चोट के निशान हैं। जिला पार्षद गीता देवी और देवेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है। मोहनिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश में जुटी है।