जालौन के कदौरा में प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग और नगर पंचायत की टीम ने चतेला मार्ग पर बनी करीब 50 अस्थाई दुकानों को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई का स्थानीय दुकानदारों ने जमकर विरोध किया। कुछ लोग बुलडोजर के सामने लेट गए। जिन्हें पुलिस को बल प्रयोग कर हटाना पड़ा। महिला प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए महिला पुलिस बल को भी बुलाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि कदौरा नगर के ब्लॉक से चतेला बस स्टैंड तक के मार्ग पर दुकानदारों ने टीन शेड लगाकर अवैध कब्जा कर रखा था। इस अतिक्रमण से अस्पताल गेट से राजकीय मुमताज इंटर कॉलेज तक का रास्ता प्रभावित था। जिससे आम नागरिकों और छात्र-छात्राओं को आवागमन में परेशानी होती थी। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 15 दिन पहले सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर एक सप्ताह में दुकानें हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन दुकानदारों ने इस आदेश की अवहेलना की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में स्थायी अतिक्रमण को हटाने के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/06190cd6-e695-4442-92ff-7152ef7355a4_1738771422382-qhMfJI-300x300.jpeg)