बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला त्रिकालपुर गांव का है, जहां चोरों ने भूषण राजभर के घर में सेंध लगाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। परिवार की बेटी की शादी के लिए जुटाए गए जेवर, कपड़े और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए। घटना रात में हुई, जब परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। चोरों ने छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और बक्से को तोड़कर सारा सामान पार कर दिया। सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। बीडीसी प्रतिनिधि रौशन राजभर ने बताया कि भूषण राजभर मजदूरी करके अपनी बेटी की शादी के लिए सामान जुटा रहे थे। इस चोरी ने परिवार की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले ही रविवार की रात मनोहरपुर गांव में धनंजय कुमार पांडेय के घर से लाखों की चोरी हुई थी, जिसकी एसएफएल टीम जांच कर रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। पिछले एक सप्ताह में इस क्षेत्र में कई चोरी की वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/38ab0e42-7fe4-40dc-95d4-38aa2677573f_1738768501901-pBc4ut-300x300.jpeg)