जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के धधौर गांव में सरस्वती पूजा के दौरान हुए ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में एक गंभीर घटना सामने आई है। मंगलवार की रात करीब 12 बजे कैथवारा निवासी रमेश उर्फ टूला, जो अपने फूफा के घर आया था, के साथ गांव के कुछ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। घटना में अभिषेक कुमार, गुलशन कुमार, चंदन कुमार और रजनीश कुमार शामिल थे। जब धधौर निवासी गौरव कुमार ने अपने फुफेरे भाई रमेश को बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और उसे छत से नीचे फेंक दिया। इस हमले में गौरव के सिर, पैर और कमर में गंभीर चोटें आईं। बुधवार सुबह 9 बजे घायल गौरव को परिजन सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर घनश्याम सुमन ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया। घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है और बड़ी घटना की आशंका जताई जा रही है। सिकंदरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के अनुसार, अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।