Drishyamindia

कुंभ मेले में लापता महिला का मिला शव:प्रयागराज में भगदड़ में गई जान, बेटे ने यूपी प्रशासन पर लापरवाही का लगाए आरोप

Advertisement

कैमूर की एक महिला 29 जनवरी को प्रयागराज के सेक्टर 31 से लापता हो गई थीं। जिनका शव 4 दिन बाद मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रखा मिला। मृतका की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के कोरी गांव की रहने वाली सुनैना देवी के रूप में हुई है। मृतक के बेटे विष्णु पटेल ने बताया कि मां के लापता होने के बाद वे गांव से 12-15 लोगों के साथ बाइक से प्रयागराज पहुंचे। चार दिनों तक रोजाना सुबह 6 बजे से रात 2 बजे तक शहर में उन्हें खोजते रहे। हर जगह पोस्टर लगाए और लगभग 22 किलोमीटर प्रतिदिन पैदल चलकर तलाश की। बाद में पता चला कि उनकी मां का शव मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रखा है। विष्णु ने यूपी प्रशासन पर लगाया आरोप विष्णु ने यूपी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पहले मेडिकल कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया गया। पत्रकारों की मदद से अंदर जाकर शव की पहचान की। उन्होंने आरोप लगाया कि शव का न तो पोस्टमॉर्टम हुआ, न पंचनामा रिपोर्ट दी गई और न ही बिहार लाने के लिए कोई आवश्यक दस्तावेज दिए गए। भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि परिजन शव को सदर अस्पताल लेकर आए हैं, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े