सहरसा के मॉडल सदर अस्पताल में बुधवार की शाम को पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर हंगामा किया। पुलिस के साउंड सिस्टम बंद कराए जाने से नाराज छात्रों ने अस्पताल के आपातकालीन गेट पर प्रदर्शन कर गेट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया। घटना तब हुई जब छात्र-छात्राएं मूर्ति विसर्जन जुलूस निकाल रहे थे। छात्रों का कहना था कि वे सामान्य साउंड सिस्टम का उपयोग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें रोककर साउंड बंद करने का आदेश दिया। इससे नाराज छात्रों के प्रदर्शन से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्रों की पहचान कर होगी कार्रवाई पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अस्पताल परिसर में तेज आवाज मरीजों के लिए परेशानी का कारण बन सकती थी। इसलिए साउंड बंद करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. के.के. मिश्रा ने मामले का संज्ञान लेते हुए हंगामा करने वाले छात्रों की पहचान कर कार्रवाई का आदेश दिया है। घटना से अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं प्रभावित हुईं। प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है। कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हुई और छात्र मूर्ति विसर्जन के लिए रवाना हुए।