बीएचयू में पीएचडी प्रवेश के लिए 17 फरवरी से इंटरव्यू शुरू होगा जो पांच मार्च तक चलेगा। 17 मार्च को रिजल्ट घोषित होगा और 30 मार्च तक काउंसिलिंग होगी इसका नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। वहीं, 1 से 10 अप्रैल के बीच विभागों, केंद्रों और स्कूलों में पीएचडी प्रवेशार्थियों को उनके सुपरवाइजर मिल जाएंगे। 15 अप्रैल को अभ्यर्थी संबंधित विभागों में रिपोर्टिंग करेंगे। 16 दिनों पर 140 विभागों में होगा इंटरव्यू बीएचयू के परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से इंटरव्यू की तारीखों को फाइनल किया गया। बताया गया है कि 16 दिनों तक पीएचडी का इंटरव्यू होगा। सभी 140 विभागों में अलग-अलग सीटों के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। 1540 सीटों पर हो रहे पीएचडी प्रवेश में करीब 9 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे। 1 सीट पर अब सभी आवेदकों का होगा इंटरव्यू जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जेआरएफ, नेट क्वालिफाइड और पीएचडी के लिए योग्य तीनों कैटेगरी के उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। बता दें कि बीएचयू ने एक सीट पर 10 आवेदक बुलाने के नियम को बदलकर अब सभी आवेदकों को इंटरव्यू में बुलाने का फैसला लिया है। इसकी वजह से बीएचयू को पीएचडी के इंटरव्यू और रिजल्ट जारी कर एडमिशन लेने का पूरा शेड्यूल बदल गया है। छात्रों ने किया था आंदोलन काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पीएचडी नियमावली को लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन के सामने पांच मांग रखी थी जिस पर विश्वविद्यालय ने विचार करने के बाद अब नए तरीके से पीएचडी नियमावली जारी की है और छात्रों का इंटरव्यू लिया जा रहा है।