सत्तर कटैया| बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलाली हॉल्ट के समीप एक 30 वर्षीय युवक राज्यरानी ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान जख्मी युवक की मौत हो गयी। हालांकि मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई है। सूचना मिलने पर बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि ट्रेन से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया था ,जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नही हो पाई है। मामले की जांच की जा रही है। पतरघट| घोड़परास की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में पस्तपार निवासी अरुण कुमार सिंह का बीते दिनों मोत हो गई थी। बिहार सरकार के मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने उनके पस्तपार आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलते मातम पुर्सी किया। मंत्री ने मृतक के पुत्र डॉक्टर रोहन से घटना की जानकारी लेते ढांढस बंधाया तथा गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।