भास्कर न्यूज |सहरसा संजीव झा सामाजिक एवं आर्थिक विकास संस्थान द्वारा प्रायोजित एवं सहरसा जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का बुधवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। पहला मैच एनआईसीसी सिटानाबाद एवं फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडेमी के बीच खेला गया जिसमें िसटानाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडेमी को आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंडस क्रिकेट एकेडमी ने अपने सभी विकेट खोकर आयुष के 28 रन,अंकित के 13 रन की सहायता से 96 रन बनाया। जवाब में िसटानाबाद ने 11.1 ओवर में 3 विकेट खोकर नीतीश के 51 रन ,जफर के 21 रन , साकीब के 16 रन की सहायता से 100 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस प्रकार सिटानाबाद ने फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी। सिटानाबाद की ओर से जफर ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट, तोकीर ने 4 ओवर मे 13 रन देकर 2 विकेट,आरिज ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट, रौनक ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किया जबकि फ्रेंडस क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयुष एवं अंकित ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। बुधवार के मैच मे निर्णायक मनोहर कुमार एवं उमंग कुमार तथा स्कोरर अंकित एवं आयुष थे। एन आई सी सी सीटानाबाद के खिलाडी जफर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बीसीए पेनल अंपायर मनोहर कुमार एवं उमंग कुमार ने संयुक्त रूप से दिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब एवं एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें फ्रेड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हुए 4 विकेट के नुकसान पर सूरज के 76 रन (33 बॉल),प्रिंस के 63 रन (51 बॉल),अनिकेत के 49 रन (28 बॉल) की सहायता से 217 रन बनाए जिसके जवाब में एलेवन स्टार ने 9 विकेट खोकर अमन के 60 रन (42 बॉल), प्रिंस के 30 रन (16 बॉल),सोनु के 16 रन (22 बॉल) की सहायता से 148 रन ही बना सकी।इस प्रकार फ्रेंड्स इलेवन क्रिकेट क्लब ने एलेवन स्टार को 69 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फ्रेंडस इलेवन क्रिकेट क्लब की ओर से अनिकेत ने 4 ओवर मे 13 रन देकर 4 विकेट, सचिन ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट, प्रिंस एवं पुरस्कार ने 1-1 विकेट प्राप्त किया जबकि इलेवन स्टार की ओर से भवेश ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट, रहवर ने 3 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फ्रेडस इलेवन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी अनिकेत को दिया गया।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/1003209256_1738776731-iH6GQt-300x300.png)