भास्कर न्यूज| पूर्णिया आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर 8 मार्च पहली बार पूर्णिया में पहुंचेंगे। इस अवसर पर उनके नेतृत्व में एक महासत्संग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग 1 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में विशेष रूप से कई विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थानों के 20 से 25 हजार युवा भी शामिल होंगे, जिन्हें गुरुदेव संबोधित करेंगे। महासत्संग शाम 5से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई अन्य प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहेंगे। वे 6 से 10 मार्च तक बिहार के गया, औरंगाबाद, पटना, पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया और मुंगेर का दौरा करेंगे। श्री श्री रवि शंकर के आगमन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अखिलेश परमाणु ने बताया कई दशकों से आर्ट ऑफ लिविंग संस्था युवाओं, आर्थिक रूप से अशक्त लोगों के लिए काम कर रही है।ग्रामीणों और किसानों को यूथ लीडरशिप प्रोग्राम, नवचेतना शिविर, प्राकृतिक खेती शिविर और ‘प्रोजेक्ट भारत’ जैसे कई सेवा प्रकल्पों से जोड़कर न केवल उनमें आत्मविश्वास और उत्साह की भावना जागृत कर रही है बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की ओर भी अग्रसर कर रही है
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/1003209256_1738776731-iH6GQt-300x300.png)